छत्तीसगढ़ के सुकमा से एक बड़ी हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने साथियों पर कुछ कहासुनी के बाद फायरिंग कर दिया, जिसमें सीआरपीएफ के चार जवानों की जान चली गई और तीन घायल हो गए।
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि घटना राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर जिले के लिंगमपल्ली गांव में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के शिविर में तड़के करीब 3.45 बजे हुई.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, रितेश रंजन नाम के जवान ने तड़के लगभग 3:45 बजे पीएस मराइगुडा के तहत सी/50 लिंगलपल्ली में साथी सैनिकों पर गोलियां चला दीं।”
