गाजीपुर के लहुरापुर ग्राम से मंगलवार को गायब 17 वर्षीय कक्षा 11 के छात्र सुंदरम सिंह (पिता का नाम मुन्ना सिंह) की लाश आज गांव के बगीचे में लटकी हुई मिली है।
परिजनों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सुंदरम को शाम 4:30 बजे किसी का फोन आने के बाद घर से 10 मिनट में वापस आऊंगा कह कर बाहर गया, जिसके बाद रात भर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसको ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला। अगले दिन बुधवार को थाना मरदह में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में लापरवाही बरती। जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को करीब 10:30 से 11:30 के बीच गांव के किसी व्यक्ति ने बगीचे में उसकी लाश पेड़ से लटकते हुए देखा जिसकी सूचना उसने उसके परिजनों को दी ।
मिली जानकारी के अनुसार सुंदरम घर का इकलौता लड़का है उसके घर में उसकी तीन बहने और माता-पिता है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में हर संभव प्रयास किया गया है मृतक की लाश घर से मात्र 60 से 70 मीटर की दूरी पर मिली है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।